Honda का नाम आज के समय में दुनिया की शीर्ष कंपनियों में लिया जाता है.
नई दिल्ली:
होंडा मोटर्स को सोमवार को 76 वर्ष पूरे हो चुके हैं. कंपनी की शुरुआत संस्थापक होंडा सोइचिरो ने की. 1946 में इंपीरियल आर्मी द्वारा वायरलेस रेडियो को पावर देने वाले इंजन को फिट करने का ख्याल आया. शुरुआत में सोइचिरो ने कुछ इंजन साइकिल में फिट किए और उसे बेचने में सफल रहे. इसके बाद यह आइडिया हिट हो गया और नए ऑर्डर आने लगे. धीरे-धीर 500 से ज्यादा इंजन वाली साइकिल सोइचिरो बेचने में सफल रहे.
इसके बाद सोइचिरो ने इंजन स्वयं बनाने का निर्णय लिया और 1948 में 24 सितंबर को 34 कर्मचारियों और एक मिलियन येन की पूंजी के साथ जापान के हमामात्सू में होंडा मोटर्स की स्थापना की. इसके बाद होंडा का कारोबार बढ़ता चला गया.
इसी दौरान होंडा ने अपने कारोबार का विस्तार बाइक के साथ कार मार्केट में भी काम करना शुरू कर दिया. पहले टी 360 ट्रक लॉन्च किया गया और फिर एस500 सपोर्ट्स कार लॉन्च की गई.
आज के समय में होंडा का नाम दुनिया की शीर्ष कंपनियों में लिया जाता है. कंपनी का कारोबार ऑटोमोबाइल,मोटरसाइकिल,पावर प्रोडक्ट्स,मरीन,एविएशन,हाइड्रोजन के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में फैला हुआ है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति