बड़ा डेटा

Stock Market Today: शेयर बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 85,000 के पार, निफ्टी ने भी बनाया रिकॉर्ड

Sep 24, 2024 IDOPRESS

Stock Market Updates: अब तक के कारोबार में सेंसेक्स ने 85,052 और निफ्टी ने  25,981 का नया ऑल-टाइम हाई बनाया है.

नई दिल्ली:

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार ने आज एक नया इतिहास रचा है. शुरुआती गिरावट से रिकवरी करते हुए सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं.सेंसेक्स इंडेक्स ने आज पहली बार 85,000 का लेवल पार कर लिया है. यह एक बड़ी उपलब्धि है. निफ्टी 50 इंडेक्स ने भी आज अपना नया रिकॉर्ड लेवल हासिल कर लिया है. निफ्टी 26,000 अंक के करीब पहुंच गई है.

अब तक के कारोबार में सेंसेक्स ने 85,052 और निफ्टी ने 25,981 का नया ऑल-टाइम हाई बनाया है.

हालांकि जब बाजार खुला तो शेयर बाजार में बीते तीन दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया था. आज यानी मंगलवार,24 सितंबर को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में खुले. प्री ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 67.88 अंक (0.080%) की गिरावट के साथ 84,860.73 के लेवल पर खुला. वहीं,निफ्टी 17.60 अंक (0.068%) गिरकर 25,921.45 के लेवल पर खुला.

वहीं,9 बजकर 15 मिनट के करीब सेंसेक्स 129.34 अंक (0.15%) लुढ़कर 84,799.27 परल कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 16.35 अंक (0.063%) की गिरावट के साथ 25,922.70 पर कारोबार करके नजर आए.शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 212.54 अंक गिरकर 84,716.07 पर आ गया है. निफ्टी 52.2 अंक गिरकर 25,886.85 पर आ गया है.

सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से इन्फोसिस,बजाज फाइनेंस,कोटक महिंद्रा बैंक,एचसीएल टेक्नोलॉजीज,इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयर थे.टाटा स्टील,जेएसडब्ल्यू स्टील,नेस्ले और टाटा मोटर्स गेनर्स में शामिल थे.

एनएसई पर ऑटो,फार्मा,मेटल,मीडिया,एनर्जी,इन्फ्रा,पीएसई,हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थेय आईटी,पीएसयू बैंक,फिन सर्विस,एफएमसीजी और रियल्टी में दबाव के साथ कारोबार हो रहा था.

बीते दिन तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 384.30 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने अबतक के उच्चतम स्तर 84,928.61 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 436.22 अंक उछलकर रिकॉर्ड 84,980.53 अंक पर पहुंच गया था.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 148.10 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ नये शिखर 25,939.05 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 165.05 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 25,956 अंक पर पहुंच गया था.


प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति