नई दिल्ली:
इजरायल ने वेस्ट बैंक से चल रहे कतर के मीडिया हाउस अल जजीरा को बंद करने की धमकी दी है. इजरालय के सैनिक इस मीडिया के दफ्तर में पहुंचे और वहां मौजूद लोंगो से कहा कि अपना कैमरा उठाओ और अब यहां से निकलो. इजरायल ने इस दफ्तर को अगले 45 दिनों में बंद करने का आदेश भी दिया है.इजरायल सेना की इस कार्रवाई को लेकर अल जजीरा ने कहा कि रविवार को इजरायल के सिपाही हमारे दफ्तर में घुसे और उन्होंने वेस्ट बैंक के ब्यूरो चीफ वलीद अल ओमरी को चैनल बंद करने का आदेश दिया. इजरायल ने ऐसा आदेश क्यों दिया है इसे लेकर अभी तक कुछ भी नहीं बताया गया है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति