नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन (All India Rice Exporters Association) ने बासमती चावल के लिए निर्यात (Basmati Rice Export) मूल्य घटाने की मांग की है. इसे लेकर एसोसिएशन ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है.एसोसिएशन ने कहा कि अक्टूबर 2023 से बासमती चावल के निर्यात के लिए निर्धारित न्यूनतम निर्यात मूल्य 950 अमेरिकी डॉलर प्रति मीट्रिक टन से घटाकर 700 डॉलर प्रति मीट्रिक टन करना चाहिए. उनका दावा है कि न्यूनतम निर्यात मूल्य ज्यादा होने की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय बासमती चावल महंगे रेट पर उपलब्ध हैं,जबकि पाकिस्तानी चावल निर्यातक इसका फायदा उठाकर 800 डॉलर प्रति मीट्रिक टन के सस्ते रेट पर बासमती चावल बेच रहे हैं.
एक्सपोर्ट पर सीमित पाबंदियों की वजह से मंडियों में बासमती चावल उगाने वाले किसानों को पिछले साल के मुकाबले कम कीमत मिल रही है. दादरी की नवीन अनाज मंडी में बासमती चावल के व्यापार पर इसका असर दिख रहा है.
किसान मुहम्मद ओमर बंसी लम्बे समय से दादरी के नूरपुर गांव में बासमती चावल की खेती कर रहे हैं. मुहम्मद ने एनडीटीवी से कहा,"पिछले साल हमने 3200 रुपये प्रति क्विंटल से 3500 रुपये प्रति क्विंटल की रेट पर 1509 वैरायटी का बासमती चावल बेचा था,लेकिन इस साल कीमत सिर्फ 2200 रुपये से 2500 रुपये प्रति क्विंटल तक मिल पा रही है".
उनके साथ ही मंडी में बासमती चावल बेचने पहुंचे वासुदेव सिंह भी परेशान हैं. उन्होंने कहा,"पिछले साल के मुकाबले इस साल हमें बासमती चावल की 1509 वैरायटी बेचने पर करीब 1000 रुपये प्रति क्विंटल कम पैसा मिल रहा है".
दादरी की नवीन अनाज मंडी में बासनल ट्रेडर्स के प्रतिनिधि मूलचंद ने एनडीटीवी से कहा,"भारत सरकार को बासमती चावल के निर्यात पर लगी पाबंदियों को हटाना चाहिए,जिससे हमारा कारोबार बढ़ सके. इस मंडी में बासमती चावल का कारोबार प्रभावित हो रहा है". दादरी की गल्ला मंडी के अध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता कहते हैं कि मंडी में बासमती चावल का रेट पिछले साल के मुकाबले काफी कम है क्योंकि सिर्फ गिने चुने स्थानीय व्यापारी ही यहां किसानों से बासमती चावल खरीदने पहुंच रहे हैं.
उनकी दलील है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पाकिस्तानी बासमती चावल की कीमत करीब 50-100 अमेरिकी डॉलर प्रति मीट्रिक टन कम है,जिससे पाकिस्तानी बासमती चावल निर्यातकों की वैश्विक बाजार पर पकड़ मज़बूत हो रही है.
आल इंडिया राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव अजय भलोटिया ने एनडीटीवी से कहा,"हमने पिछले 2-3 हफ्तों में अधिकारियों से बात की है. हमने कहा है कि बासमती चावल पर जो न्यूनतम निर्यात मूल्य है,उसे 950 डॉलर प्रति मीट्रिक टन घटाकर 700 डॉलर प्रति मीट्रिक टन किया जाए"
इस मुद्दे पर आल इंडिया राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ प्रतिनिधि मंगलवार शाम को खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी से मिलने वाले हैं. यह देखना अहम होगा कि किसानों,व्यापारियों और बासमती चावल निर्यातकों के इस मांग से भारत सरकार कैसे निपटती है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति