बड़ा डेटा

EXCLUSIVE: UPI को 6 देशों के फास्ट पेमेंट सिस्टम से जोड़ने की तैयारी, इसे मॉडल बनाने पर हो रहा काम - RBI गवर्नर

Aug 22, 2024 IDOPRESS

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर अपनी बात रखी.

नई दिल्ली:

देश का केंद्रीय बैंक यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) क्रॉस बॉर्डर रिटेल पेमेंट के नेक्सस में और विस्तार करने जा रहा है. आने वाले समय में RBI यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI जैसे डोमेस्टिक फास्ट पेमेंट सिस्टम (FPS) को सरहद पार बैठे लोगों के बीच ट्रांजैक्शन का आसान मीडियम बनाएगा. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 6 देशों के साथ RBI प्रोजेक्ट नेक्सस के फाउंडिंग मेंबर में शामिल है. अगले साल से फिलीपींस,मलेशिया,और थाईलैंड के फास्ट पेमेंट सिस्टम को UPI से जोड़ दिया जाएगा,जिससे इन देशों के नागरिक UPI से पैसों का डिजिटल ट्रांजैक्शन करने में सक्षम होंगे.


NDTV के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि RBI ने कई देशों के साथ QR कोड आधारित पेमेंट सिस्टम शुरू किया है. सिंगापुर के साथ भी फास्ट पेमेंट का सिस्टम शुरू किया गया है. UAE के साथ भी फास्ट पेमेंट का सिस्टम शुरू करने वाले हैं. इंडोनेशिया भी भविष्य में UPI पेमेंट सिस्टम से जुड़ सकता है. इसके पीछे हमारा मकसद UPI का ग्लोबली विस्तार करना और इसे एक मॉडल बनाना है.

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा,“मेरे विचार में,प्रोजेक्ट नेक्सस का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि इससे सीमा-पार भुगतान बहुत तेज़ और कम खर्चीला हो जाएगा. यह कम लागत पर सीमा-पार डिजिटल ट्रांजैक्शन को तेज करने के लिए देशों के बीच अधिक अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ा देगा.”कब लॉन्च हुआ UPI?


मोदी सरकार ने 11 अप्रैल 2016 को UPI लॉन्च किया था. UPI को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बनाया है. भारत में RTGS और NEFT पेमेंट सिस्टम का ऑपरेशन RBI के पास है. जबकि IMPS,RuPay और UPI को NPCI ऑपरेट करती है. बता दें कि सरकार ने 1 जनवरी 2020 से UPI ट्रांजैक्शन के लिए एक जीरो-चार्ज फ्रेमवर्क अनिवार्य किया था.

UPI ने आसान तरीके से डायरेक्ट बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा दी. इससे पहले डिजिटल वॉलेट का चलन था. लेकिन वॉलेट में KYC जैसी झंझट है,जबकि UPI में ऐसा कुछ नहीं करना पड़ता है.कैसे ग्लोबल बनता गया भारत का UPI?


भारत अब तक UPI को फ्रांस,श्रीलंका और मॉरीशस में लॉन्च कर चुका है. रूस के साथ एग्रीमेंट साइन हो चुके हैं. सिंगापुर के साथ डील हो चुकी है. UAE के साथ MOU पर साइन हो चुके हैं. इंडोनेशिया के साथ बातचीत जारी है. लैटिन अमेरिका के साथ भी चर्चा चल रही है. अफ्रीका के साथ चीजें फाइनल होनी है.

RBI का AI पर भी ज़ोर


RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आने वाले दिनों में बैंकिंग सिस्टम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के ज्यादा इस्तेमाल पर जोर दिया है. NDTV के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में शक्तिकांत दास ने कहा,"सुपरविजन को और मजबूत करने के लिए AI और ऐसे मॉर्डन तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. कई एनालिटिकल टूल्स के जरिए बैंकिंग सेक्टर में समस्याओं का एनालिसिस भी किया जा रहा है. ये एक लगातार चलने वाला प्रोसेस है. हमें इसे रि-एवैलुएट (Re-Evaluated) यानी पुनर्मूल्यांकन करने की जरूरत है."

RBI गवर्नर ने कहा,"जैसे-जैसे फाइनेंशियल सेक्टर तेजी से डिजिटल होता जा रहा है,एडवांस टेक्नोलॉजी को अपनाने से बैंकों का काम आसान भी हो सकता है. हालांकि,यह सुनिश्चित करना होगा कि ये टेक्नोलॉजी सेफ और सिक्योर हों." शक्तिकांत दास ने कहा,"स्ट्रक्चरल वर्किंह में AI और बिग डेटा एनालिटिक्स जैसी एडवांस और उभरती हुई टक्नोलॉजी को इंटीग्रेट करने से फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन के ऑपरेशन का तरीका बदल सकता है."EXCLUSIVE: "RBI को आम आदमी की भाषा में समझाना लक्ष्य...",NDTV से बोले RBI चीफ़ शक्तिकांत दास

शक्तिकांत दास कहते हैं,"RBI का फोकस मुख्य रूप से देश की वित्तीय और मौद्रिक स्थिरता सुनिश्चित करना है. हम एक नॉन फ्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन हैं. इसलिए हम हर साल सरकार को कोई फ्रॉफिट या लॉस नहीं देते,बल्कि सरप्लस ट्रांसफर करते हैं."

डिजिटल लोन देने वाले ऐप्स के लिए रिपोजिटरी


RBI गवर्नर ने कहा,"साइबर अटैक एक बड़ा खतरा है,जो टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट के साथ-साथ बढ़ता जा रहा है. बैंकिंग सिस्टम में हमने ग्राहकों में साइबर अटैक के बारे में जागरूकता फैलाने पर काम किया है. हम डिजिटल लोन देने वाले ऐप्स को लेकर भी एक पब्लिक रिपोजिटरी बना रहे हैं.'' शक्तिकांत दास कहते हैं,"हम साइबर सिक्योरिटी को लेकर नियमित रूप से बैंकों और NBFCs के संपर्क में हैं. साइबर सिक्योरिटी की क्वालिटी में सुधार के लिए हम लगातार उनके साथ काम कर रहे हैं."

EXCLUSIVE: "COVID के बाद चुनौतियों से अच्छे से निपटे...",NDTV से बोले RBI चीफ़ शक्तिकांत दास

पहले से सुधरा है बैंकिंग सिस्टम का गवर्नेंस स्टैंडर्ड


शक्तिकांत दास ने कहा,"बैंकिंग सेक्टर में RBI ने पिछले 5-6 साल में रिस्क मैनेजमेंट,कंप्लिएन्स कल्चर (Compliance Culture) जैसे गवर्नेंस रिलेटेड पहलुओं में सुधार करने की कोशिश की है. देश के बैंकिंग सिस्टम में ओवरऑल गवर्नेंस स्टैंडर्ड पिछले कुछ सालों में काफी सुधरा है."

EXCLUSIVE: "आर्थिक वृद्धि की कुर्बानी नहीं दी,भारत अब भी सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था...",NDTV से बोले RBI चीफ़ शक्तिकांत दास

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति