गुवाहाटी में पानी के तेज बहाव के साथ बहा बच्चा,तलाश जारी (फोटो एआई जेनरेटेड है)
नई दिल्ली:
पिता को उम्मीद है कि उसका आठ साल के बेटा उनके पास जरूर वापस आ जाएगा. बच्चे की मां भी दिन रात दुआओं में लगी है,उन्हें लग रहा है कि उसकी दुआएं कबूल होंगी और उनका अभिनाष घर वापस आएगा. और वो अपने लाडले को अपनी गोद में फिर खिला पाएंगी. ये वो उम्मीदें हैं जिसके सहारे अभिनाष के माता-पिता बीते कुछ दिनों से रात दिन अपने बेटे की तलाश में जुटे हैं. इस परिवार का दर्द आप ऐसे समझिए कि अब अभिनाष के पिता अपने बेटे की तलाश में खुद भी नाले के मलबे को टटोलने के लिए उतर गए हैं. अभिनाष के पिता सरिये की मदद से अपने लाडले को ढूंढ़ने में लगे हैं. लेकिन बीते तीन दिन से चले रहे सर्च ऑपरेशन के बाद भी रेस्क्यू टीम के हाथ ऐसा कुछ नहीं लगा जिसे वो उम्मीद के तौर पर संजो सके. घटना असम के गुवाहाटी की है जहां भारी बारिश के बीच आठ साल का अभिनाष अपने पिता के स्कूटर से फिसलकर नाले में गिर गया और पानी के तेज बहाव के साथ बह गया. इस घटना के बाद से ही प्रशासन अभिनाष को ढूंढ़ने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहा है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति