जयपुर के नाहरगढ़ में तेज रफ्तार लग्जरी कार ने कई लोगों को रौंदा, 2 की मौत, कई घायल

Apr 8, 2025 IDOPRESS

कार ने कई राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को रौंद दिया...

नाहरगढ़:

जयपुर के नाहरगढ़ थाना इलाके में एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने कहर बरपा दिया. सड़क पर जिस किसी को सामने पाया,उसे रौंदते हुए कार चालक मौके से फरार हो गया. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि आधा दर्जन से अधिक राहगीर और अन्य वाहन सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि नियंत्रण खोते ही कई लोगों को कुचल दिया गया. कार ने कई राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को भी चपेट में ले लिया. हादसे की सूचना मिलते ही नाहरगढ़ थाना पुलिस और दुर्घटना थाना उत्तर की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. मृतकों की पहचान की जा रही है.

नाहरगढ़ हिट एंड रन केस में कार चालक उस्मान को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. उस्मान जयपुर में ही वीकेआई इलाक़े में लोहे के बेड बनाने की फ़ैक्ट्री चलाता है. बताया जा रहा है कि गाड़ी चलाते वक़्त उस्मान नशे में धुत था. उसका मेडिकल करवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. कार आरोपी की फ़ैक्ट्री के नाम ही रजिस्टर है.

मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हुई

नाहरगढ़ इलाके में रविवार रात हिट एंड रन मामले में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. आज सुबह शास्त्री नगर निवासी वीरेंद्र सिंह (48) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में पहले ही ममता कंवर (50) और अवधेश पारीक (37) की मौत हो चुकी है. हादसे में घायल अन्य लोगों की पहचान मोनेश सोनी (28),मोहम्मद जलालुद्दीन (44),दीपिका सैनी (17),विजय नारायण (65),जेबुन्निशा (50) और अंशिका (24) के रूप में हुई है. सभी को SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां कई की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. यह भीषण हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार में आ रही कार(RJ14UJ6504) ने नाहरगढ़ रोड पर अनियंत्रित होकर कई राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को रौंद दिया. टक्कर के बाद कार चालक उस्मान मौके से फरार हो गया,जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति