नई दिल्ली:
लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का खूंखार आतंकवादी अबू कताल मारा गया. अबू कताल 2023 के राजौरी हमले और 2024 के रियासी बस हमले में वॉन्टेड था. अबू कताल की पाकिस्तान में हत्या को लेकर ग्रुप कैप्टन डॉ. डी.के. पांडेय (सेवानिवृत्त) ने एक वीडियो बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के रिश्तेदार और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी फैजल नदीम उर्फ अबू कताल को पाकिस्तान में झेलम के दीना में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी,जिसमें उसकी मौत हो गई. इस हमले में उसके ड्राइवर की भी मौत हो गई.
विदेश में मारे गए आतंकियों की लिस्ट
तारीखकौन सा आतंकी कहां मारा गया1 मार्च,2022IC-814 प्लेन की हाइजैकिंग मेंशामिल जैश कमांडर आतंकी मिस्त्री जहूर उर्फ जाहिद अखूंद की कराची में हत्या19 सितंबर,2022हैंडलर मोहम्मद लाल की काठमांडू में हत्या20 फरवरी,2023रावलपिंडी में हिजबुल के इम्तियाज आलम उर्फ बशीर अहमद पीर की हत्या22 फरवरी,2023IS को मजूबत करने में लगे अजाज अहमद अहंगर की काबुल में हत्या26 फरवरी,2023कराची में अल बदर पूर्व कमांडर खालिद राजा की हत्या4 मार्च,2023पाकिस्तान में ही आतंकी सैयद नूर शोलाबर की हत्या6 मई,2023परमजीत सिंह पंजवड़ की पाकिस्तान के लाहौर में हत्या18 जून,2023खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या5 अगस्त,2023कराची सिंध के नवाबशाह जिले में मुल्ला सरदार हुसैन अरैन की गोली मारकर हत्या,जोहाफिज सईद के करीबियों में शामिल था.8 सितंबर 2023रावलकोट में लश्कर कमांडर मोहम्मद रियाज उर्फ अबू कासिम की हत्या30 सितंबर,2023हाफिज सईद के करीबी सहयोगी मुफ्ती कैसर फारूक की कराची में गोली मारकर हत्या11 अक्टूबर 2023पठानकोट एयरबेस हमले का आरोपी शाहिद लतीफ अपने भाई के साथ सियालकोट में मारा गया7 मार्च,2025कुलभूषण जाधव को ईरान से अगवा करने में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी की मदद करने वाले मुफ्ती शाह मीर की बलूचिस्तान प्रांत के तुरबत में हत्या
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2022 में पुंछ के चमरेड़ व भाटाधुलियां के जंगल में हुए हमले अबू कताल ने कराए थे. इन हमलों में सेना के 12 जवान शहीद हुए थे. 1 जनवरी 2023 को ढांगरी आतंकी हमले में भी अबू कताल का ही हाथ था,जिसमें 7 हिंदुओं की हत्या कर दी थी. वहीं 22 दिसंबर 2023 में पुंछ के टोपा मीर क्षेत्र में सेना के वाहन पर हमले में भी इसी का हाथ बताया जाता था,जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे. शिव खोड़ी से दर्शन कर रहे श्रद्धालुओं की बस पर भी हमले के पीछे कताल का नाम ही सामने आया था. जिसमें 10 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें :पाकिस्तान में मारा गया हाफिज सईद का करीबी आतंकी अबू कताल,रियासी हमले का था मास्टरमाइंड
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति