यूक्रेन ने अमेरिका के प्रस्ताव को किया स्वीकार, 30 दिन के युद्ध विराम के लिए तैयार

Mar 12, 2025 IDOPRESS

(फाइल फोटो)

यूक्रेन ने अमेरिका द्वारा दिए गए30 दिन के युद्धविराम के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. इस युद्धविराम समझौते को दोनों पक्षों की आपसी सहमति के आधार पर बाद में आगे भी बढ़ाया जा सकता है. अमेरिका ने इस युद्धविराम का प्रस्ताव दिया था और अब यूक्रेन इस प्रस्ताव को मानने के लिए तैयार हो गया है.

आज यूक्रेन और अमेरिकी अधिकारियों की मुलाकात हुई थी. मुलाक़ात के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया है,जिसमें यूक्रेन की ओर से ये बात कही गई है किवो इस प्रस्ताव का स्वागत करते हैं और इसमें आगे भी यह कहा गया है कि अगर मीडिएशन के ज़रिए अगर आगे भी युद्ध को रोका जा सकता है तो उसे रोका जाएगा.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में झड़प हुई थी,जिसके बाद माना जा रहा था कि यूक्रेन के लिए आगे समस्याएं बढ़ सकती हैं. हालांकि,अब यूक्रेन ने अमेरिका के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को फिलहाल30 दिन के लिए युद्धविराम के जरिए रोका जा सकता है.

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति