कटे ट्रैक पर दौड़ती रही ट्रेन
जसीडीह रेलखंड पर बदमाशों ने ट्रेन को डीरेल करने की बड़ी साजिश रची थी. बदमाशों ने गुरुवार की रात किउल- जसीडीह रेलखंड के दादपुर झाझा के बीच अप लाइन पर बदमाशों ने रेल पटरी को एक इंच तक काट दिया,ताकि ट्रेन डीरेल हो जाए. लेकिन शुक्र इस बात का रहा है कि वक्त रहते पटरी देख ली गई और कोई बड़ी घटना होने से बच गई. इसकी सूजना तुरंत पदाधिकारी को दी गई जिसके बाद ट्रेन की रफ्तार 30 किलोमीटर प्रति घंटे करने के आदेश पर चलाया गया.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति