अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस और डीआरडीओ ने मिलकर ये वीकल-माउंटेड काउंटर-ड्रोन सिस्टम बनाया है.
अदाणी समूह की रक्षा इकाई अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस (Adani Defense and Aerospace) ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के साथ मिलकर ‘एयरो इंडिया' प्रदर्शनी में मंगलवार को भारत का पहला पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप आधारित वीकल-माउंटेड काउंटर-ड्रोन सिस्टम पेश किया. डीआरडीओ के महानिदेशक (इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार प्रणाली) डॉ. बी के दास ने बेंगलुरु में चल रही रक्षा प्रदर्शनी के दौरान इस सिस्टम को रक्षा विशेषज्ञों और उद्योग भागीदारों की उपस्थिति में पेश किया.
यह वीकल-माउंटेड काउंटर-ड्रोन सिस्टम सेना को लंबी दूरी से आने वाले किसी भी खतरे से सुरक्षा और सटीकता से तेज प्रतिक्रिया देने की सुविधा प्रदान करता है.इसमें ऑटोमेटिक ड्रोन डिटेक्शन,क्लासिफिकेशन और न्यूट्रलाइजेशन जैसी उन्नत सेंसर क्षमताएं शामिल हैं.यह पूरा एंटी-ड्रोन सिस्टम एक 4x4 वाहन में मौजूद है,जो इसे काफी मारक बनाता है.इसमें सटीक ड्रोन न्यूट्रलाइजेशन के लिए हाई-एनर्जी लेजर सिस्टम,हवाई खतरों के लिए 7.62 मिमी गन,रेडार,एडवांस्ड इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सेंसर,जैमर आदि लगे हैं.यह 10 किमी की रेंज तक ड्रोन को ट्रैक करके नष्ट कर सकता है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति