नई दिल्ली:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के ऑफर को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि दो बार गलती हो गई. अब हम फिर पुराने साथी के साथ आ गए हैं. साथ ही उन्होंने प्रदेश में राजद शासन की याद दिलाई और जमकर हमला बोला.नीतीश कुमार रविवार को प्रगति यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर में 450 करोड़ की योजना का शिलान्यास करने के लिए पहुंचे थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन लोगों ने कोई काम नहीं किया. पहले शाम होते ही कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने अगड़े-पिछड़े,अति पिछड़े,पिछड़े,महिला,पुरुष,हिन्दू,मुस्लिम सभी के विकास के लिए काम किया.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के ऑफर को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि दो बार गलती हो गई. अब हम फिर पुराने साथी के साथ आ गए हैं#NitishKumar | #LaluYadav pic.twitter.com/xceiq6BaHj
— NDTV India (@ndtvindia) January 5,2025
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जब भी क्षेत्र में घूमते हैं इनसे मिलते हैं और जो भी कमी होती है,उनको सहायता दी जाती है. जब से हम सत्ता में आए हैं तब से इनको आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. इस बार भी घूम रहे हैं और जो कमी होगी वह पूरी की जाएगी.
इसके बाद 11 जनवरी को उनका कार्यक्रम दरभंगा जिले के लिए प्रस्तावित है तथा 12 जनवरी को मधुबनी और 13 जनवरी को समस्तीपुर जाने का कार्यक्रम है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति