Indian Stock Market: एसबीआई के समूह मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. सौम्य कांति घोष के अनुसार,इस वर्ष नए डीमैट खातों की संख्या 4 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है.
नई दिल्ली:
भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) से नवंबर में 42,76,207 नए निवेशक जुड़े हैं. यह जानकारी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज,एनएसई (NSE) द्वारा गुरुवार को जारी किए गए डेटा में दी गई. जुलाई से सितंबर अवधि में कुल 1,60,06,447 निवेशक शेयर बाजार से जुड़े हैं. इसकी वजह भारतीय स्टॉक मार्केट में लगातार तेजी होना है. इस साल सेंसेक्स और निफ्टी ने भी क्रमश: 85,978.25 और 26,277.35 का नया उच्चतम स्तर बनाया.
स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार,इस साल 23 दिसंबर तक रजिस्टर्ड निवेशकों की कुल संख्या 21,02,25,329 (21.02 करोड़ से अधिक) थी.
एसबीआई के समूह मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. सौम्य कांति घोष के अनुसार,इस वर्ष नए डीमैट खातों की संख्या 4 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है.रिपोर्ट में आगे बताय गया है कि बचत के लिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund)की लोकप्रियता पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ी है. वित्त वर्ष 18 से पंजीकृत नई एसआईपी में चार गुना वृद्धि हुई है और इसका आंकड़ा 4.8 करोड़ हो गया है,जिससे कुल एसआईपी योगदान लगभग 2 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति