अहमदाबाद में जयपुर टैंकर ब्लास्ट जैसा हादसा, 2 की मौत, 3 गंभीर; कई वाहन जलकर राख

Dec 27, 2024 IDOPRESS

अहमदाबाद ट्रक ब्लास्ट में 2 की मौत. (AI फोटो)

अहमदाबाद:

गुजरात के अहमदाबाद में भी जयपुर जैसा हादसा (Ahmedabad Truck Blast) हुआ है. जयपुर अजमेर हाइवे पर हुए टैंकर ब्लास्ट की तरह ही गुजरात में भी हादसा हो गया. अहमदाबाद- राजकोट हाईवे पर भामासरा गांव के पास हुए इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक,कपड़ों से लदा एक ट्रक राजकोट से अहमदाबाद जा रहा था. भामासरा गांव के पास अचानक ट्रक का टायर फटा और चालक ने नियंत्रण खो दिया. इसके बाद ट्रक डिवाइडर पार करके दूसरे वाहनों से टकरा गया. सीएनजी ट्रक होने की वजह से उसमें तुरंत आग लग गई. ये आग देखते ही देखते तीन अन्य वाहनों तक भी फैल गई. ट्रक बेकाबू होने की वजह से चार वाहन आपस में टकरा गए.

ट्रक में टक्कर से जोरदार विस्फोट

ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि भयानक विस्फोट हो गया और सभी वाहन धू-धू कर जलने लगे. इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. तेज धमाके की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए.उन्होंने इस हादसे की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दी. इस दर्दनाक हादसे में ट्रक ड्राइवर कमलभाई और एक अन्य शख्स ने मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हुए हैं. उनको इलाज के लिए सोला सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई,लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सभी वाहन जलकर राख हो चुके थे.

गुजरात में जयपुर जैसा हादसा

बताया जा रहा है कि ये ट्रक चोटिला में रणछोड़भाई रबारी की कंपनी का था. देर रात हुए इस हादसे की वजह से हाइवे पर घंटों तक ट्रैफिक जाम रहा. इस हादसे की खबर सामने आते ही पिछले दिनों हुआ जयपुर टैंकर ब्लास्ट का खौफनाक मंजर एक बार फिर से आंखों के सामने आ गया है. इस हादसे में अब तक 18 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 15 लोग अब भी अस्पताल में मौत से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं.

जयपुर टैंकर ब्लास्ट में अब तक 18 मौतें

20 दिसंबर की सुबह 5-6 बजे के करीब जयपुर-अजमेर नेशनल हाइवे पर भांकरोटा के पास एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट हो गया था. जिसके बाद गैस चारों तरफ फैल गई थी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया था और वहां से गुजर रही बसें,ट्रक और कारें आग की चपेट में आ गईं थीं. शुरुआती जानकारी में करीब 35 वाहनों के जलने की खबर सामने आई थी,जिनमें 29 ट्रक और दो बसें और बाकी गाड़ियां शामिल थीं.


प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति