कांग्रेस ने भी इस मामले में पुलिस को एक शिकायत दी है.
नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस ने संसद परिसर में हुई ‘धक्का-मुक्की' के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर,बांसुरी स्वराज और हेमांग जोशी संसद मार्ग थाने ने पुलिस को शिकायत सौंपी थी. जिसके बाद पुलिस ने राहुल गांधी पर कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.दरअसल,गुरुवार को संसद परिसर में धक्का-मुक्की हुई थी. राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने विरोध-प्रदर्शन कर रहे बीजेपी के दो सांसदों को धक्का दिया था. जिससे वह चोटिल हो गए. उनका इलाज दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में चल रहा है.
दोनों घायल सांसद दर्द से परेशान हैं. प्रताप सारंगी के पूरे सिर पर पट्टी बंधी हुई है. आज देश का लोकतंत्र और संसद शर्मसार हुई है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसके लिए जिम्मेदार हैं. मैं समझता हूं कि राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस देश से साफ हो रही है लेकिन अहंकार में राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी हैय कांग्रेस पार्टी को राहुल गांधी को समझाना चाहिए."
"उन लोगों ने मुझे धक्का दिया,मेरा संतुलन बिगड़ा और मैं नीचे गिर गया,लेकिन वे उल्टा हमारे ऊपर ही इल्जाम लगा रहे हैं कि हमने उन्हें धक्का दिया है. हमारे दल में आज ज्यादातर महिलाएं थीं. ये लोग हमारा मजाक उड़ा रहे थे. बीजेपी ने देश में आज जिस तरह का माहौल बना रखा है,उसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आज इसकी वजह से पूरे देश में आंदोलन किया जा रहा है."
‘इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान,राहुल गांधी 10.40 से 10.45 बजे के बीच मौके पर पहुंचे. निर्धारित प्रवेश मार्ग से जाने के संसद के सुरक्षाकर्मियों के अनुरोध के बावजूद,राहुल गांधी ने विरोध प्रदर्शन को बाधित करने और राजग सांसदों को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से निर्देशों की अनदेखी की और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की ओर बलपूर्वक बढ़े.'
उन्होंने आरोप लगाया कि न केवल राहुल गांधी और अन्य ने सुरक्षाकर्मियों के निर्देशों का उल्लंघन किया,बल्कि उन्होंने (राहुल गांधी) ‘इंडिया' गठबंधन के अन्य सदस्यों को राजग सांसदों की ओर आक्रामकता के साथ आगे बढ़ने के लिए उकसायाय जोशी ने कहा,‘उन्होंने जानबूझकर मुकेश राजपूत और प्रताप राव सारंगी और अन्य लोगों को धक्का देने के लिए शारीरिक बल का इस्तेमाल किया,जो प्रवेश द्वार पर संकरी सीढ़ियों पर खड़े थे.' उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप मुकेश राजपूत के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आई और सारंगी के माथे पर चोट लगी.
ये भी पढ़ें- 'मेरे सामने ही खरगे जी को धक्का दिया...' प्रियंका गांधी ने BJP पर लगाए आरोप,भाई राहुल के लिए कही ये बात
ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 : सफाई कर्मियों को याद आया वह पल,जब पीएम मोदी पांव पखारकर किया था सम्मानित
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति