केजरीवाल ने बांटी एक और 'रेवड़ी', दिल्ली में महिलाओं को चुनाव से पहले 1000 और जीत के बाद 2100 देने का ऐलान

Dec 12, 2024 IDOPRESS

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को महिला सम्मान योजना लागू कर दी है लेकिन क्या इसे जनता को फिर से रेवड़ी देना भी कहा जा सकता है? दरअसल,गुरुवार सुबह दिल्ली कैबिनेट ने महिला सम्मान योजना को मंजूरी दी थी और इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की. हालांकि,इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि कुछ दिनों में चुनाव की घोषणा हो जाएगी और इस वजह से भले ही रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए जाएं लेकिन अकाउंट में पैसे नहीं भेजे जा सकेंगे. इसके तुरंत बाद एक और घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं को चुनाव के बाद इस योजना के तहत 2100 रुपये दिए जाएंगे.

उन्होंने कहा,'इस योजना के तहत महिलाओं को रजिस्ट्रेशन करना होगा और जो-जो महिला रजिस्ट्रेशन करेगी,उनके अकाउंट में 1000-1000 रुपये आने लग जाएंगे. उन्होंने कहा,'यह ऐलान मैंने इस साल मार्च के महीने में किया था और मुझे उम्मीद थी कि इसे मई-जून में लागू कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.'

महिलाओं की मदद कर पाना हमारा सौभाग्या

अरविंद केजरीवाल ने कहा,'जेल से वापस आने के बाद से मैं आतिशी के साथ इस योजना को लागू करने में लगा हुआ था और अब इसे लागू कर दिया गया है'. उन्होंने कहा,'यह हमारा कोई ऐहसान नहीं है. महिलाएं अपना परिवार चलाती हैं. बच्चों को संस्कार देती हैं. उन्हें पाल-पोस कर बढ़ा करती हैं और वो ही हमारा भविष्य हैं. ऐसे में महिलाओं की अगर हम मदद कर सकें तो ये हमारा सौभाग्य है.'

खुद को केजरीवाल ने बताया अकाउंट्स का जादूगर

अरविंद केजरीवाल ने कहा,'मैं अकाउंट्स का जादूगर हूं और मुझे पता है कि पैसे कहां पर बचाने हैं. पैसे कहां पर लगाने हैं. मैंने कह दिया तो कह दिया. मैंने कहा... हजार रुपये हर महीने देंगे तो आज हमने इसे चालू कर दिया.' केजरीवाल ने कहा,'आज दिल्ली सरकार ने हजार रुपये चालू कर दिए और 10-15 दिन में चुनाव की घोषणा हो जाएगी. इस वजह से भी चुनाव से पहले पैसे नहीं भेजे जा पाएंगे. लेकिन महिलाओं ने कहा कि महंगाई बढ़ गई है और 1 हजार रुपये से काम नहीं चलेगा. इसलिए आज मैं ऐलान कर रहा हूं कि कल से रेजिस्ट्रेशन चालू होगा और वो 2100 रुपये का होगा.'

चुनाव के बाद महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये

उन्होंने कहा,'मैं दिल्ली की सभी मां और बहनों से कहना चाहता हूं 2-3 दिन में आप के कार्यकर्ता घर-घर रेजिस्ट्रेशन कराने आएंगे. आप कार्ड को संभाल कर रखना और आज जो योजना 1000 रुपये की पास की है. इसे 2100 रुपये करेंगे और चुनाव के बाद आपके अकाउंट में 2100-2100 रुपये आएंगे.'

सुबह दिल्ली कैबिनेट बैठक में दी गई थी योजना को मंजूरी

आज सुबह हुई दिल्ली सरकार की कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई है. इससे पहले वित्त विभाग ने इस योजना पर आपत्ति जताई थी. बता दें किअरविंद केजरीवाल ने इसे AAP की सातवीं रेवड़ी कहा था.

आतिशी ने की थी महिला सम्मान योजना की घोषणा

बता दें किवित्त वर्ष 2024-25 के लिए आतिशी ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' की घोषणा की थी. इस योजना के तहत 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह देना का वादा किया गया था. साथ ही 2024-25 में महिलाओं के कल्याण और सशक्तीकरण की योजना के लिए 2,000 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की भी की थी.

किन महिलाओं को मिलेगा लाभ?

बता दें कि हर महीने 1000 रुपये की सहायता राशि पाने के लिए महिला को दिल्ली का वोटर होना अनिवार्य है. केवल उन्हीं महिला को इसका लाभ मिलेगा जिनके पास दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड होगा. इसके अलावा अगर कोई महिला इनकम टैक्स देती होंगी या पहले से ही दिल्ली सरकार से किसी योजना के तहत किसी पेंशन योजना की लाभार्थी होंगी या सरकारी कर्मचारी होंगी तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगी.

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति