Stock Market Updates: भारतीय शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:
Stock Market Today:आज 6 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला है. सेंसेक्स 0.15% की हल्की बढ़त के साथ 81,887.54 पर और निफ्टी 0.085% की बढ़त के साथ 24,729.45 पर खुला है. बता दें कि यह घरेलू शेयर बाजार में तेजी का लगातार छठा सत्र है.
आज शेयर बाजार के निवेशकों की निगाहें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के नतीजे के ऐलान पर टिकी हैं.
निफ्टी बैंक 63.45 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,540.10 पर था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 45.15 अंक या 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,486.70 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 23.35 अंक या 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,356.90 पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स पैक में आईसीआईसीआई बैंक,आईटीसी,एमएंडएम,भारती एयरटेल,सन फार्मा,एचसीएल टेक,जेएसडब्ल्यू स्टील,इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स टॉप गेनर्स रहे. टाटा मोटर्स,इंफोसिस,टीसीएस,एलएंडटी और एसबीआई टॉप लूजर्स रहे.
बीते दिन बृहस्पतिवार को भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा से एक दिन पहले बाजार में खासी तेजी रही.सेंसेक्स 809.53 अंक चढ़कर 81,765.86 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 1,361.41 अंक की बढ़त के साथ 82,317.74 अंक पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 240.95 अंक यानी 0.98 प्रतिशत चढ़कर 24,708.40 अंक पर बंद हुआ था.
बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले पांच सत्रों में 15,18,926.69 करोड़ रुपये बढ़कर 4,58,17,010.11 करोड़ रुपये हो गया.इन पांच दिनों में बीएसई सेंसेक्स 2,722.12 अंक यानी 3.44 प्रतिशत मजबूत हुआ है.घरेलू बाजार में पिछले पांच सत्रों से जारी तेजी से निवेशकों की संपत्ति 15.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है.
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 5 दिसंबर को 8,539.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति