मुंबई में आज होने वाली महायुति की दोनों बैठकें रद्द, एकनाथ शिंदे अपने गांव के लिए निकले

Nov 29, 2024 IDOPRESS

मुख्‍यमंत्री की रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे चल रहे हैं.

मुंबई:

क्‍या महाराष्‍ट्र में महायुति में सबकुछ ठीक है...? ये सवाल इसलिए क्‍योंकि अभी तक महाराष्‍ट्र का मुख्‍यमंत्री कौन होगा,ये तय नहीं हो पाया है. मुंबई में आज होने वाली महायुति की दोनों बैठकें रद्द हो गई हैं,क्‍यों पता नहीं! महायुति की बैठक आज मुंबई में होनेवाली थी,वो रद्द कर दी गई है. इसके अलावा,आज होने वाली शिवसेना विधायकों की बैठक भी रद्द कर दी गई है. बताया जा रहा है कि आज होने वाली दोनों बैठकें दो दिन बाद होंगी. खबर है कि महायुति की बैठक नहीं होगी,क्योंकि एकनाथ शिंदे सातारा स्थित अपने गांव जाने वाले हैं.

बैठकों का दौर जारी

इससे पहले महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में सरकार गठन के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रमुख जे. पी. नड्डा के साथ उनकी ‘‘अच्छी और सकारात्मक'' बातचीत हुई. दोनों नेताओं और राकांपा प्रमुख अजित पवार ने महाराष्ट्र सरकार गठन को लेकर नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.बृहस्पतिवार देर रात दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए शिंदे ने शाह से हुई बातचीत को सार्थक और सकारात्मक बताया. उन्होंने कहा कि अगली बैठक शुक्रवार को मुंबई में होगी.

महायुति ने230 सीट पर जीत दर्ज की

बीजेपी नीत महायुति गठबंधन ने हाल में हुए विधानसभा चुनावों में 288 सदस्यीय सदन में 230 सीट पर जीत दर्ज की तथा विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) को 46 सीट पर समेट दिया. भाजपा ने 132 सीट,शिवसेना ने 57 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 41 सीट जीतीं. महाविकास आघाडी में शामिल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 20 सीट,कांग्रेस ने 16 और शरद पवार की राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 10 सीट पर जीत दर्ज की.

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति