नई दिल्ली:
संसद में विपक्षी एकता में फूट पड़ती हुई नजर आ रही है. तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि वह संसद के शीतकालीन सत्र में जनता के मुद्दों पर ध्यान देगी. पार्टी ने कहा है कि वह नहीं चाहती है कि संसद का ध्यान केवल अदाणी समूह के मुद्दे पर ही रहे. यह बात बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता काकोली घोष दस्तीदार ने कही. तृणमूल की रणनीति में आया यह बदलाव कांग्रेस के लिए एक बहुत बड़ा झटका है. जो संसद में केवल अदाणी समूह पर लगे आरोपों के नाम पर संसद को ठप करना चाहती है.
तृणमूल कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक में भाग लेतीं ममता बनर्जी.
ममता बनर्जी की पार्टी का यह बयान तब आया है जब लोकसभा और राज्य सभा में अदाणी का मामला उठाए जाने के बाद संसद में कोई विधायी काम नहीं हो सका. संसद की कार्यवाही इस हंगामे की वजह से स्थगित करनी पड़ी. दस्तीदार ने संवाददाताओं से कहा," तृणमूल कांग्रेस चाहती है कि संसद चले. हम नहीं चाहते कि केवल एक मुद्दे की वजह से संसद बाधित हो.हमें इस सरकार को उसकी विफलताओं के लिए जवाबदेह ठहराना चाहिए."
ये भी पढ़ें:अदाणी समूह पर लगे आरोप अर्थव्यवस्था अस्थिर करने की साजिश,BJP सांसद का कांग्रेस पर हमला
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति