महाराष्ट्र का सीएम कौन बनेगा,फैसला जल्द
मुंबई:
महाराष्ट्र की जंग महायुति ने जीत ली है,अब तय करना है कि मुखिया की कुर्सी पर कौन (Who Will Be Maharashtra CM) बैठेगा. महाराष्ट्र में बैठकों का दौर जारी है. मुख्यमंत्री पद पर एकमत होने के लिए बीजेपी,शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और अजित पवार के बीच बातचीत चल रही है. महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हो सकते हैं,अजित पवार भी फडणवीस के समर्थन में माने जा रहे हैं. अब एकनाथ शिंदे को मनाया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र में BJP ने शिंदे को 'ना' कहने का मन बना लिया है. महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी सबसे ज्यादा सीटें जीतकर आई है. बीजेपी को 132 सीटें मिली हैं. वहीं,एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 सीटें मिली हैं और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटें मिली हैं.
ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र चुनाव में महायुति को कैसे मिली जबरदस्त जीत? शरद पवार ने बताए यह कारण
सूत्रों के मुताबिक,अजित पवार फडणवीस को सीएम बनाए जाने के पक्ष में हैं. उनका कहना है कि बीजेपी ने सबसे ज्यादा 132 सीटों पर जीत दर्ज की है.
PTI फोटो.
इतना बड़ा जनादेश मिलने के बाद भी ये तय करना मुश्किल हो रहा है कि महाराष्ट्र का नया सीएम कौन होगा. इस फैसले के लिए बैठकों का दौर लगातार जारी है. बीजेपी नेता प्रवीण तो पहले ही ये कह चुके हैं कि इस बार सीएम पद फडणवीस को ही मिलना चाहिए.
महाराष्ट्र विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 26 नवंबर रात 12 बजे खत्म हो जाएगा. इससे पहले नई सरकार का गठन करना होगा. इस बीच मांग ये भी तेज है कि फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाए. बीजेपी नेता फडणवीस को सीएम बनाने की मांग उठा रहे हैं. प्रवीण के बाद अब कृपाशंकर कह रहे हैं कि फडणवीस को ही सीएम बनाया जाए,क्यों कि उनकी रणनीति की वजह से ही बीजेपी और महायुति ये करिश्मा कर पाई है.उनका कहना है कि पिछली बार कम सीटें होने के बाद भी शिंदे को सीएम बनाया गया था. अब फडणवीस की बारी है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति