फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी होंगी अमेरिका की अगली अटॉर्नी जनरल : ट्रंप
वॉशिंगटन:
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को अमेरिका के अटॉर्नी जनरल पद के लिए नामित किया है. पूर्व सांसद मैट गेट्ज ने बृहस्पतिवार को इस पद के लिए नामांकन प्रक्रिया से हटने की घोषणा की जिसके बाद ट्रंप ने फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को नामित किया. ट्रंप ने एक बयान में कहा,‘‘मुझे फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को अमेरिका के अगले अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित करते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है.''
उन्होंने कहा कि बॉन्डी ने लगभग 20 वर्षों तक अभियोजक के रूप में काम किया और उस दौरान उन्होंने ‘‘अपराधियों के प्रति सख्त रुख अपनाया साथ ही फ्लोरिडा को लोगों के लिए सुरक्षित स्थान बनाया.'' ट्रंप ने आरोप लगाया कि न्याय विभाग को उनके और रिपब्लिकन पार्टी के अन्य सदस्यों के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया था. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा,‘‘यह सब अब और नहीं.''
बता देंपूर्व फ्लोरिडा प्रतिनिधि मैट गेट्ज़ ने गुरुवार को घोषणा की कि वह डोनाल्ड ट्रम्प के अटॉर्नी जनरल के लिए नामित होने के रूप में अपना नाम वापस ले रहे हैं. उन्होंने इस बात की चिंता जताई कि उनका नामांकन "अनुचित रूप से ध्यान भटकाने वाला बन रहा है." यह घोषणा रिपब्लिकन सीनेटरों के साथ बैठक के बाद की थी.
ये भी पढ़ें- 'पलटीमार' ट्रूडो: भारत के खिलाफ कोई सबूत नहीं... पहले आरोप लगाए,अब पलट गया कनाडा
Video : India Canada Tension: भारत पर पहले लगाए आरोप,अब कनाडा सरकार मुकरी,जानें पूरा मामला
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति