संजय राउत ने एग्जिट पोल को बताया झूठा, बोले-पैसे देकर कराया गया सर्वे, MVA जीत रहा

Nov 22, 2024 IDOPRESS

संजय राउत ने महाराष्ट्र एग्जिल पोल को बताया गलत. (फाइल फोटो)

मुंबई:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट (Maharashtra Election Result) आने को है. कल यानी कि 23 नवंबर को साफ हो जाएगा कि महाराष्ट्र की सत्ता किसके हाथ आएगी. हालांकि चुनाव के बाद आए एग्जिल पोल्स में महाराष्ट्र में महायुति सरकार बनने की भविष्यवाणी की गई है. बीजेपी,एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की NCP वाले गठबंधन 'महायुति' की बड़ी जीत का अनुमान जताया है. हर कोई NDA की जीत का दावा कर रहा है. लेकिन शिवसेना नेता संजय राउत ने इन सर्वे को मानने से इनकार कर दिया है. संजय राउत (Sanjay Raut On Exit Polls) ने इसे लेकर काफी सख्त स्वर अपनाए हैं. राउत का कहना है कि सारे सर्वे की ऐसी की तैसी,जिसने भी सर्वे किया है वो इसे अपने पास रखे.

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र के दो और एग्जिट पोल के आए आंकड़े,जानिए किसकी बन सकती है सरकार

'सर्वे झूठे,बनेगी MVA की सरकार'

इतना ही नहीं शिवनेता नेता ने इन सर्वे और एग्जिट पोल को फेक कहा है. उनका आरोप है कि ये सर्वे पैसे देकर करवाए जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि महाविकास अघाड़ी 160 सीटें जीतने जा रही है. उनका कहना है कि ये पेड़ एग्जिट पोल हैं,यभी लोग गलत पोल दिखा हे हैं. एमवीए जीत रहा है और हम ही सरकार बनाने जा रहे हैं.

संजय राउत ने कहा,"हम 160 सीटें जीतेंगे..मैं जयंत पाटिल,बालासाहेब थोराट हम सभी कल बैठे..और आंकलन किया तो 160 सीटें हम जीत रहे हैं. सरकार को और मज़बूत करने के लिए छोटे और निर्दलीयों को साथ लाने को लेकर भी चर्चा हुई है.शिवसेना सांसद ने कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से अभी फाइनल चुनावी वोटिंग परसेंटेज में 2% बढ़ गया है. चुनाव आयोग को सभी विपक्षी दलों को ये बताना चाहिए कि यह कैसे हो रहा है. क्या यह बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए हो रहा है.

एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल

एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक,महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति गठबंधन को 178-200 सीटें मिलने का अनुमान है,जबकि कांग्रेस,शिवसेना (UTB) और एनसीपी (SP) वाले गठबंधन महाविकास अघाड़ी को 82-102 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. एग्जिट पोल ने NDA को कोंकण में 24,मराठवाड़ा में 30,मुंबई में 22,उत्तर महाराष्ट्र में 38,विदर्भ में 39 और पश्चिम महाराष्ट्र में 36 सीटें दी हैं.

टुडेज चाणक्यएग्जिट पोल

टुडेज चाणक्य के एक अन्य एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 175 सीटें और एमवीए को 100 सीटें दी गई हैं,जिसमें कांग्रेस,उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) गुट शामिल हैं.

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति