दिवाली के बाद दिल्ली की हवा बेहद खराब.
दिल्ली:
दिवाली की रात दिल्ली की आवो हवा एक बार फिर से बहुत सी खराब स्तर (Delhi Air Pollution) पर पहुंच गई. राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों पर लगी रोक का उल्लंघन जमकर किया गया. दिल्ली में गुरुवार को दिवाली की रात बड़े पैमाने आतिशबाजी (Firecrackers In Delhi) हुई,जिसकी वजह से शहर में हर तरफ जहरीली हवा फैल गई. प्रदूषण इतना कि सांस लेना मुश्किल हो गया है. हर तरफ धुएं के बादल छाए हुए हैं.
प्रदूषण के मामले में आनंद विहार टॉप पर
आतिशबाजी की वजह से दिल्ली की हवा की क्वालिटी ‘बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है. सुबह 6 बजे दिल्ली के आनंद विहार में हवा की गुणवत्ता 395 दर्ज की गई,बहुत ही खराब है. दिल्ली में गुरुवार रात 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 330 दर्ज किया गया था.
आतिशबाजी से दिल्ली की हवा में घुला जहर
आनंद विहार समेत राजधानी के कई इलाकों में एक्यूआई ‘गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है. शहर की आबो हवा में पीएम 2.5 की सांद्रता बढ़ गई,जिससे सांसों के लिए खतरनाक स्थिति पैदा हो गई है. पिछले साल दिवाली पर आसमान साफ था. अनुकूल मौसमी संबंधी परिस्थितियों की वजह से एक्यूआई 218 दर्ज किया गया था. इसके उलट इस साल दिवाली पर शहर में प्रदूषण का स्तर फिर से अपने पीक पर पहुंच गया है. प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों,पराली जलाने और वाहनों से निकलने वाले धुएं की वजह से स्थिति और खराब हो गई है.
सुबह 6 बजे AQI बेहद खराब
आनंद विहार के साथ ही अशोक विहार के हालात भी कुछ खास अच्छे नहीं है. यहां पर सुबह 6 बजे एक्यूआई बेहद खराब 384 दर्ज किया गया. बवाना की स्थिति भी डरा देने वाली रही. यहां हवा की गुणवत्ता 388 दर्ज की गई.बात अगर द्वारका की करें तो सुबह 6 बजे यहां का एक्यूआई 375 दर्ज किया गया.
बैन के बाद भी हुई खूब फूटे पटाखे
गुरुवार रात को दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो गई कि पीएम 2.5 का लेवल 900 तक पहुंच गया था. सुप्रीम कोर्ट के पटाखों पर बैन वाले आदेश के बाद भी राजधानी में पटाखों की खूब आवाज सुनी गई. दिवाली की रात को जहांगीरपुरी औरआरकेपुरम में प्रदूषण रिकॉर्ड स्तर पर रहा. देश के टॉप 10 प्रदूषित शहरों का डेटा अब तक सामने नहीं आया है. दिल्ली इसमें कितने नंबर पर है,ये भी अब तक पता नहीं चल सका है.