उत्तर प्रदेश की करहल सीट का समीकरण समझिए.
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव (UP Bypoll) होने जा रहा है. इस बीच चर्चा में है वह हॉट सी,जहां से अखिलेश यादव विधायक थे. उनके इस्तीफ़े के बाद खाली हुई इस सीट पर करहल में उप-चुनाव (Karhal By Election) हो रहा है. मैनपुरी ज़िले की करहल सीट पर सपा सबसे मज़बूत पार्टी है लेकिन फिर भी यादव परिवार के सदस्य को टिकट देकर बीजेपी ने सपा को चुनौती देने की पूरी कोशिश की है. क्या है करहल का समीकरण,समझिए हमारे संवाददाता रणवीर की इस ख़ास रिपोर्ट में.
ये भी पढ़ें-अखिलेश ने खैर में कांग्रेस नेता को दिया टिकट,सपा ने गाजियाबाद में किया अयोध्या वाला प्रयोग
25 मार्च 2019 अनुजेश यादव जब बीजेपी में शामिल हुए थे तो साले धर्मेंद्र यादव ने उनसे रिश्ता तोड़ने का ऐलान कर दिया था. अब वही अनुजेश यादव जब चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे,तो उनके साले धर्मेंद्र यादव उनके ख़िलाफ़ खड़े दिखाई देंगे.
सपा के गढ़ में जनता का आशीर्वाद भतीजे को मिलेगा या फिर उनके फूफा के साथ जाएगा तो वक्त आने पर ही पचा चलेगा. फूफा-भतीजे की इस लड़ाई की चर्चा उप चुनाव में खूब हो रही है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति