कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच डिबेट के दौरान तीखी नोकझोंक
नई दिल्ली:
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हुई महाबहस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली. इस बहस के दौरान जब इजरायल-हमास युद्ध का जिक्र हुआ तो डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन सरकार पर इजरायल की अनदेखी करने का आरोप लगाया. इस पर कमला हैरिस ने पलटवार करते हुए कहा बाइडेन सरकार शुरू से ही इजरायल के साथ है और वो आगे भी इजरायल का समर्थन करेगी. कमला हैरिस ने कहा कि हमें टू-स्टेट समाधान की ओर बढ़ना चाहिए. हमें गाजा को फिर से बनाना है.
कमला हैरिस के इस बयान पर ट्रंप ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर मैं इस बार राष्ट्रपति बना तो रूस चाहकर भी इस इलाके में अपनी मौजूदगी उस तरह से नहीं दिखा पाएगा जैसे वो अभी दिखा रहा है. ट्रंप ने कमला पर निशाना साधते हुए कहा कि कमला इजरायल से नफरत करती हैं. जब हम सत्ता में थे तो ईरान आतंकी संगठनों को आज की तरह खुलकर वित्तीय मदद नहीं करता. अगर वो राष्ट्रपति बनीं तो इजरायल का वजूद ही खत्म हो जाएगा. डोनाल्ड ट्रंप के इन आरोपों पर कमला हैरिस ने फौरन प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी पूरी जिंदगी में हमेशा इजरायल का साथ दिया है. मैं आगे भी इजरायल के साथ ही खड़ी हूं. ट्रंप इस तरह की बातें सिर्फ इसलिए कर रहे हैं ताकि वो इस पूरे मुद्दे को ही भटका सकें.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति