कोलकाता रेप-मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई
नई दिल्ली:
Kolkata Rape Murder Case सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर से कथित बलात्कार और हत्या के मामले में सुनवाई के दौरान ममता बनर्जी सरकार को फटकार लगाई. स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया है और कहा कि देश एक और रेप का इंतजार नहीं कर सकता. बंगाल सरकार से अस्पताल पर हंगामे की जांच रिपोर्ट मांगी. सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हम अदालत का सहयोग करना चाहते हैं. वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से पेश हुए हैं. सुनवाई के दौरान डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि ये सिर्फ कोलकाता में हत्या का मामला नहीं,ये मुद्दा देशभर में डॉक्टरों की सुरक्षा का है.
अदालत ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले पर सुनवाई कर रही है. दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर स्वत: संज्ञान मामले में उसे भी पक्षकार बनाए जाने का अनुरोध किया है. मामले की अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी.
राष्ट्रीय टास्क फोर्स के सदस्य
1. वाइस एडमिरल आरके सरीन
2. डॉ. डी नागेश्वर रेड्डी
3. डॉ. एम श्रीनिवास
4. डॉ. प्रतिमा मूर्ति
5. डॉ. गोवर्धन दत्त पुरी
6. डॉ. सौमित्र रावत
7. प्रोफेसर अनीता सक्सेना
8. प्रोफेसर पल्लवी सप्रे
9. डॉ. पद्मा श्रीवास्तव
10. केंद्रीय कैबिनेट सचिव
11. केंद्रीय गृह सचिव
12. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव
13. नेशनल मेडिसिन कमीशन के अध्यक्ष
14. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनर्स के अध्यक्ष
आपातकालीन कक्ष के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा की आवश्यकता हो सकती है?हथियारों को प्रवेश करने से रोकने के लिए बैगेज स्क्रीनिंग की आवश्यकता है.यदि कोई व्यक्ति मरीज नहीं है तो उसे एक सीमा से अधिक की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा.डॉक्टरों के लिए विश्राम कक्ष और डॉक्टरों,नर्सों के आराम करने के लिए लिंग तटस्थ स्थान होना चाहिए.ऐसे क्षेत्रों में बायोमेट्रिक्स और चेहरे की पहचान होनी चाहिए.सभी क्षेत्रों में उचित प्रकाश व्यवस्था,सभी स्थानों पर सीसीटीवी लगाना.चिकित्सा पेशेवरों के लिए रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक परिवहन.दुख और संकट से निपटने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन.संस्थागत सुरक्षा उपायों का तिमाही ऑडिट.आने वाले लोगों के अनुरूप पुलिस बल की स्थापना.POSH अधिनियम चिकित्सा प्रतिष्ठानों पर लागू होता है,इसलिए ICC का गठन किया जाना चाहिए. चिकित्सा व्यवसाय की आपातकालीन स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर होगा.सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि डॉक्टरों के पास आराम करने के लिए जगह नहीं है. उनके लिए बुनियादी स्वच्छता का ख्याल नहीं रखा जाता है. चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा इकाइयों में सुरक्षा की कमी है. डॉक्टरों को अनियंत्रित रोगियों को संभालने के लिए छोड़ दिया जाता है. अस्पताल में चिकित्सा पेशेवरों के लिए केवल एक सामान्य शौचालय है. उनको शौचालय तक पहुंच के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है.
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा,"कई राज्यों ने कानून बनाया है. इसमें तीन साल तक की सजा है,लेकिन ये कानून प्रभावशाली नहीं हैं. राज्यों केमौजूदा कानून डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों के लिए संस्थागत सुरक्षा मानकों को पर्याप्त रूप से संबोधित नहीं करते हैं. केंद्र सरकार की तरफ से एसजी तुषार मेहता ने राज्य पुलिस के डीजीपी को बदलने की मांग की. एसजी ने कहा कि पश्चिम बंगाल मे किसी दूसरे अधिकारी को प्रभारी डीजीपी बनाया जाए,वर्तमान डीजीपी को हटाया जाना चाहिए."
सॉलिसिटर जनरल ने सुनवाई के दौरान बंगाल पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर किसी कार्यक्रम में 500 लोगों को बुलाना होता है,तो हमें इसकी तैयारी करनी होती है. 7 हजार लोग लाठी-डंडे के साथ हॉस्पिटल आते हैं,वो बिना पुलिस की जानकारी के संभव ही नहीं है.
मामले की गंभीरता पर ध्यान आकर्षित कराते हुए जस्टिस तुषार मेहता ने कहा,"हमें इसे तुच्छ नहीं समझना चाहिए. हम एक युवा डॉक्टर के साथ एक यौन विकृत व्यक्ति द्वारा बलात्कार की घटना से निपट रहे हैं. लेकिन इसमें एक पशु जैसी प्रवृत्ति भी थी. मैं इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहता,माता-पिता को 3 घंटे तक इंतजार करना पड़ा. पूरे राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. सात हजार लोग कैसे अस्पताल में घुस गए?"
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा,"सबसे पहले एफआईआर किसने और कब दर्ज कराई?" इस पर कपिल सिब्बल ने कहा,"11.45 PM पर एफआईआर दर्ज की गई." फिर CJI ने कहा कि अभिभावकों को बॉडी देने के 3 घंटे 30 मिनट के बाद एफआईआर दर्ज की गई? एक डॉक्टर की हत्या हो गई और रात 11.45 बजे FIR दर्ज क्यों की गई? डीवाई चंद्रचूड़ ने पश्चिम बंगाल सरकार और हॉस्पिटल प्रशासन को फटकार लगाते हुए कहा,"एफआइआर देर से क्यों दर्ज हुई? हॉस्पिटल प्रशासन आखिर क्या कर रहा था? जब हत्या हुई थी,तो पीड़िता के माता-पिता वहा मौजूद नहीं थे. ये हॉस्पिटल प्रबंधन की जिम्मेदारी थी कि वो एफआईआर दर्ज कराए."
CJI ने हैदराबाद समेत कई जगहों पर हुई घटनाओं को हवाला दिया और कहा कि चिकित्सा पेशेवर हिंसा के प्रति संवेदनशील हो गए हैं. जड़ जमाए हुए पितृसत्तात्मक पूर्वाग्रहों के कारण महिला डॉक्टरों को अधिक निशाना बनाया जाता है. मेडिकल प्रोफेशनल को कई तरह की हिंसा का सामना करना पड़ता है. वे चौबीसों घंटे काम करते हैं. काम की परिस्थितियों ने उन्हें हिंसा के प्रति संवेदनशील बना दिया है. मई 2024 में पश्चिम बंगाल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों पर हमला किया गया,जिनकी बाद में मौत हो गई. बिहार में एक नर्स को मरीज के परिजनों ने धक्का दिया. हैदराबाद में एक और डॉक्टर पर हमला हुआ. यह डॉक्टरों की कार्य स्थितियों के लिए एक बड़ी विफलता और व्यवस्थागत विफलता का संकेत हैं. पितृसत्तात्मक पूर्वाग्रहों के कारण,मरीजों के रिश्तेदारों द्वारा महिला डॉक्टरों पर हमला करने की संभावना अधिक होती है. और वे यौन हिंसा के प्रति भी अधिक संवेदनशील होती हैं और अरुणा शानबाग का मामला इसका एक उदाहरण है. लैंगिक हिंसा व्यवस्था में महिलाओं के लिए सुरक्षा की कमी को दर्शाती है.
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा,"हम डॉक्टरों से अपील करते हैं कि काम पर लौटें. हम उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यहां हैं. हम इसे हाईकोर्ट के लिए नहीं छोडे़ंगे. ये बड़ा राष्ट्रहित का मामला है. आप हम पर भरोसा करें,जो डॉक्टर हड़ताल पर है,वे इस बात को समझे कि पूरे देश का हेल्थ केयर सिस्टम उनके पास है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए नेशनल टास्ट फोर्स गठित कर रहे हैं. साथ ही कोर्ट ने सीबीआई से जांच रिपोर्ट मांगी. ये रिपोर्ट कोर्ट में आगामी गुरुवार तक जमा करानी है. कोर्ट ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से आग्रह किया कि वे काम पर लौटें.
अस्पतालों की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया है. सीजेआई ने कहा,"ऐसा लगता है कि अपराध का पता सुबह-सुबह ही लग गया था. प्रिंसिपल ने इसे आत्महत्या का मामला बताने की कोशिश की... माता-पिता को शव देखने की अनुमति नहीं दी गई." हालांकि,कपिल सिब्बल ने कहा कि यह सही नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार पर उठाए सवालप्रिंसिपल संदीप घोष क्या कर रहे थे?समय पर FIR दर्ज नहीं की गई?शव माता-पिता को देर से क्यों सौंपा गया.पुलिस क्या कर रही है?एक गंभीर अपराध हुआ है,फिर उपद्रवियों को अस्पताल में घुसने कैसे दिया गया?पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से पेश हुए वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया,"हमने इस मामले में 50 एफआईआर दर्ज की हैं. पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी फोटो और वीडियो ले लिए गए थे. इस पर सीजेआई ने कहा,"यह भयानक है,क्या हम इस तरह से सम्मान देते हैं?"
सीजेआई ने कहा,"हर जगह पीड़िता की पहचान उजागर हुई,जबकि ऐसा नही होना चाहिए था." CJI ने पश्चिम बंगाल से पूछा,"क्या प्रिंसिपल ने हत्या को आत्महत्या बताया? क्या पीड़िता के मातपिता को सूचना देर से दी है. उन्हें मिलने नहीं दिया गया?
ये भी पढ़ें :-मां-बाप वहां नहीं थे,तो FIR दर्ज करवाने की जिम्मेदारी किसकी? कोलकाता रेप-हत्या केस में SC के 10 तीखे सवाल
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति