ट्रंप पर हत्या के कोशिश के बाद US सीक्रेट सर्विस की डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा

Jul 24, 2024 IDOPRESS

नई दिल्ली:

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलीबारी के कुछ दिनों बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के निदेशक किम्बर्ली चीटल ने इस्तीफा दे दिया. ज्ञात हो कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर 13 जुलाई को एक चुनावी रैली के दौरान हमला हुआ था. इस हमले के बाद पूरी दुनिया हैरान हो गई थी.

इस हमले के बाद यूएस सीक्रेट सर्विस आलोचकों के निशाने पर है. पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा उपायों को लेकर कटघरे में आई एजेंसी के निदेशक किम्बर्ली चीटल ने 23 जुलाई को इस्तीफा दे दिया.चीटल ने ट्रंप की हत्या के प्रयास को लेकर सदन की निगरानी व जवाबदेही समिति के समक्ष अपनी पेशी के दौरान यह बात स्वीकार की. चीटल ने कहा कि उनकी एजेंसी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा के अपने मिशन में नाकाम रही.

यूएस सीक्रेट सर्विस की प्रमुख चीटले ने सोमवार को स्वीकार किया कि एजेंसी पूर्व राष्ट्रपति पर हत्या के प्रयास को रोकने के अपने मिशन में विफल रही.चीटल ने स्वीकार किया कि दशकों बाद सीक्रेट सर्विस इस हमले को रोकने में असफल रही है.

13 जुलाई को पेनसिल्वेनिया के बटलर में जब ट्रंप एक रैली को संबोधित कर रहे थे तभी कई धमाके हुए. उन्होंने अपना कान पकड़ लिया. उनके कान और गाल पर खून दिखाई दे रहा था. फिर वे फर्श पर गिर पड़े. तुरंत सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने उन्हें घेर लिया और उन्हें पास के एक वाहन में ले गए.

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति