मोदी-3 का पहला बजट : इनकम टैक्स स्लैब से लेकर NPS तक... क्या बड़े ऐलान कर सकती हैं वित्त मंत्री

Jul 23, 2024 IDOPRESS

बतौर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सातवीं बार बजट पेश करेंगी.

नई दिल्ली:

बजट की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज मोदी सरकार (Modi Government) 3.0 का पहला बजट (Budget 2024) पेश करेंगी. वित्त मंत्री के नाते ये उनका सातवां बजट है. लोगों को इस बजट से खासा उम्मीदें हैं. सैलरीड क्लास टैक्स स्लैब में बड़ी राहत की आस लगाए बैठा है. बिजनेस क्लास को भी बड़े ऐलान की उम्मीदें हैं. किसानों से लेकर नौकरीपेशा,नौजवान,महिलाएं और छोटे निवेशकों को बजट में कुछ खास घोषणाओं का इंतजार है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी. मंगलवार को वित्त मंत्री सुबह 8.40 के आसपास अपने घर से निकलकर वित्त मंत्रालय पहुंचेंगी. सुबह 9 बजे बजट बनाने वाली मंत्रालय की टीम के साथ वित्त मंत्री का फोटो सेशन होगा. इसके बाद निर्मला सीतारमण बजट पेश करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के लिए राष्ट्रपति भवन जाएंगी. सुबह 10 बजे वित्त मंत्री और वित्त राज्यमंत्री बजट के साथ संसद में एंट्री लेंगे. यहां एक और फोटो सेशन होगा. इसके बाद सुबह 11 बजे वित्त मंत्री सीतारमण सदन में बजट पेश करेंगी. फिर उनका भाषण होगा.

दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का बजट: इन प्रमुख आंकड़ों पर रहेगी नजर

2025 के लिए GDP ग्रोथ 6.5 से 7% रहने का अनुमान


बजट से पहले वित्त मंत्री ने सोमवार को संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश किया. सर्वे में बताया गया कि देश विकास की डगर पर मजबूती से चल रहा है. सर्वे में वित्त वर्ष 2025 के लिए GDP ग्रोथ 6.5 से 7% रहने का अनुमान लगाया गया है. सर्वे में कहा गया कि सरकार ने LPG,पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की. इससे रिटेल ईंधन महंगाई दर FY24 में नीचे बनी रही.

सरकार ने 31 मई को वित्त वर्ष 2024 के लिए GDP का प्रोविजनल एस्टिमेट जारी किया था. FY24 में GDP ग्रोथ 8.2% रही थी. FY23 में GDP ग्रोथ 7% थी. RBI ने एक महीने पहले FY25 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 7.2% किया था. RBI ने वित्त वर्ष 2024-25 का महंगाई अनुमान 4.5% पर बरकरार रखा था.सालाना लगभग 78.5 लाख नौकरियां पैदा करने की जरूरत


इकोनॉमिक सर्वे में ये भी कहा गया है कि बढ़ती वर्कफोर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए सालाना लगभग 78.5 लाख नौकरियां पैदा करने की जरूरत है. सर्वे में ये भी बताया गया है कि 65% आबादी 35 वर्ष से कम है,फिर भी कई लोगों के पास जरूरी स्किल का अभाव है. अभी,केवल 51.25% युवा ही रोजगार योग्य हैं. ऐसे में उम्मीद है कि बजट में वित्त मंत्री ने नौकरियों को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकती हैं.

सरकार को MSME सेक्टर में क्यों कम करना चाहिए कंट्रोल? नीलकंठ मिश्रा से समझिए इकोनॉमिक सर्वे में क्या है खास

राजकोषीय घाटा कम होने की उम्मीद


सर्वे में FY26 तक राजकोषीय घाटा GDP का 4.5% या उससे कम होने की उम्मीद जताई गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी में पेश अंतरिम बजट में भी ये बात बताई थी. वित्त वर्ष 2024-25 में राजकोषीय घाटा 0.7% कम होकर 5.1% रहने का अनुमान लगाया गया था.

बजट 2024 से 10 खास उम्मीदें:-

1. बुलंद भारत


-2047 तक विकसित भारत का रोड मैप


-भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का खाका खींचेगा बजट


-विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को पूरा करने का रास्ता बताएगा बजट

इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च 25% तक बढ़ाना जरूरी,मिडिल क्लास पर कम हो टैक्स का बोझ : बजट को लेकर CII अध्यक्ष संजीव पुरी

2. विकास पर फोकस


-ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर विशेष जोर


-ग्रामीण इलाकों में पीएम आवास योजना को लेकर ऐलान


-इंफ्रास्ट्रक्चर,मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा


-पूंजीगत खर्च और बढ़ाना

3. इंडिया शाइनिंग


-विनिवेश की तेज रफ्तार


-आर्थिक वृद्धि दर में तेजी


-बजट घाटे में कमी


-रक्षा आधुनिकीकरण और स्वदेशीकरण पर जोर

4. जय किसान


-कृषि क्षेत्र के लिए नई योजनाएं


-किसान सम्मान निधि में वृद्धि


-किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाना


-मनरेगा के कार्य दिवस बढ़ाने की संभावना


-कृषि से जुड़े कामों को भी शामिल करना

विकास की राह पर देश,आर्थिक सर्वे से निकले संदेश... एक्सपर्ट्स से समझिए आम बजट कितना होगा खास?

5. मिडिल क्लास की सुध


-इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव संभव


-खपत बढ़ाने पर जोर


-उपभोक्ताओं के हाथों में अधिक पैसा आने की उम्मीद


-हाउंसिग लोन लेने पर भी नई रियायत संभव

6. बढ़ेंगे रोजगार


-युवाओं पर खास ध्यान


-सर्विस सेक्टर में रोजगार उन्मुखी प्रोत्साहन योजना संभव


-कौशल विकास को बढ़ावा


-MSME पर विशेष ध्यान

"भारतीय वित्तीय क्षेत्र का आउटलुक उज्‍ज्वल रहेगा" : आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 की खासियतें

7. बड़े आर्थिक सुधार


-दूरगामी नीतियां


-बड़े आर्थिक और सामाजिक फैसले


-बुनियादी ढांचे,विनिर्माण और श्रम में सुधार जारी

8. सहयोगियों का ध्यान


-आंध्र प्रदेश और बिहार पर खास फोकस


-विशेष योजनाओं का ऐलान संभव


-दोनों राज्यों को मिल सकती हैं सौगात

9. बुजुर्गों को उपहार


-बुजुर्गों को रेलवे यात्रा में छूट की बहाली


-OPS पर स्पष्टता,NPS में तय पेंशन


-आयुष्मान भारत में पांच लाख तक इलाज

10. ग्रीन इंडिया


-इलेक्ट्रिक व्हीकल पर रियायत


-ग्रीन एनर्जी पर फोकस


-साफ हवा,साफ ईंधन

कहां देख सकेंगे बजट?


वित्त मंत्रालय के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. संसद टीवी और दूरदर्शन पर भी इसका लाइव टेलिकास्ट होगा. वित्त मंत्री के भाषण की संसद टीवी और दूरदर्शन के यूट्यूब चैनलों पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. बजट की पल-पल की जानकारी आप NDTV के अंग्रेजी और हिंदी चैनल,वेबसाइट और यू-ट्यूब चैनल पर देख सकेंगे.

यहां मिलेगा फुल टेक्स्ट


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण खत्म होने के बाद इसका फुल टेक्स्ट PDF और डिटेल्ड ब्रेकडाउन www.indiabudget.gov.in से हिंदी और अंग्रेजी में देख सकते हैं.


विकास की राह पर देश,आर्थिक सर्वे से निकले संदेश... एक्सपर्ट्स से समझिए आम बजट कितना होगा खास?


प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति