Budget 2024 : आज खुलेगा वित्त मंत्री का पिटारा
नई दिल्ली:
संसद में आज आम बजट (बजट 2024) पेश किया जाएगा. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्रालय से निकल चुकी है. इससे पहले वित्त मंत्री का बजट बनाने वाली टीम के साथ फोटो सेशन हुआ. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट है. निर्मला सीतारमण बजट पेश करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के लिए राष्ट्रपति भवन जाएंगी. वित्त मंत्री और वित्त राज्यमंत्री बजट के साथ संसद में एंट्री लेंगे. फिर 11 बजे वित्त मंत्री सीतारमण सदन में बजट पेश करेंगी. फिर उनका भाषण होगा.यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है इसलिए देश के हर वर्ग को बजट से काफी उम्मीदें है.
किसानों से लेकर कर्मचारियों तक,नौजवान,महिलाएं और अन्य वर्ग के लोगों भी इस बजट से नए ऐलानों की उम्मीद कर रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग बजट को लेकर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं.केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय बजट 2024 पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और बजट टीम के साथ मुलाकात की. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को संसद में केंद्रीय बजट 2024 पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बजट को पेश करने में भले ही कुछ ही घंटे लगते हों,लेकिन बजट का मसौदा तैयार करना एक लंबी और जटिल प्रक्रिया है. जिसमें काफी वक्त लगता है.
बजट बनाने की प्रक्रिया आम तौर पर बजट पेश किए जाने से छह महीने पहले शुरू हो जाती है,लेकिन दस्तावेज़ के संकलन और इसको पब्लिश करने की प्रक्रिया हलवा समारोह से शुरू होती है. दरअसल यह वह अवधि होती है जब बजट बनाने के लिए जिम्मेदार टीम खुद को नॉर्थ ब्लॉक के अंदर ही रहती है. इस अवधि के दौरान,टीम को बाहरी दुनिया से,यहां तक कि अपने परिवारों से भी,बहुत सीमित संवाद करने की इजाजत होती है.वित्त मंत्री संसद में भाषण के साथ केंद्रीय बजट पेश करते हैं,बजट बनाने में कई भरोसेमंद और उच्च पदस्थ अधिकारियों की एक टीम होती है. यहां जानिए इस बार का बजट बनाने में किन-किन लोगों की खास भूमिका रही है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति