Adani Group's Vizhinjam Port: अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ के CEO करण अदाणी ने कहा कि हमने विड़िन्यम पोर्ट में मोस्ट एडवांस पोर्ट सिस्टम्स और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है.
नई दिल्ली:
अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड ने आज अपने विड़िन्यम पोर्ट पर पहले मदर शिप सैन फर्नांडो के आने के बाद उसका भव्य स्वागत किया. इस खास मौके पर एक उद्घाटन समारोह रखा गया.यह कार्यक्रम ऐतिहासिक है क्योंकि यह ग्लोबल ट्रांसशिपमेंट में भारत के समुद्री इतिहास में एक नए युग का प्रतीक है,जिसने विड़िन्यम को इंटरनेशनल ट्रेड रूट मैप में महत्वपूर्ण स्थान दिया है.
इस कार्यक्रम का उद्घाटन केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने किया और केरल के पोर्ट मंत्री वी.एन.वासवन ने सभा की अध्यक्षता की. केंद्रीय पोर्ट,जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल मुख्य अतिथि थे. इस दौरान अदाणी पोर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अदाणी भी मौजूद थे.
करण अदाणी ने कहा,हमें भरोसा है कि यह जहाज आने वाले वर्षों में इस पोर्ट पर आनेवाले हजारों बड़े कंटेनर जहाजों में से पहला है. अक्टूबर 2023 से जब हम विड़िन्यम के पहले प्रोजेक्ट के लिए यहां जुटे थे,तो 7 सर्च कार्गो शिप को पोर्ट पर लाया और उनमें से प्रत्येक हमारी कैपेबिलिटी की परीथा ले रहा था. वे जहाज हैवी मशीनरी लेकर आए थे जिन्हें पोर्ट में इंस्टॉल हुए देख सकते हैं. ये कोई साधारण मशीनें नहीं हैं ये दुनिया की सबसे एडवांस पोर्ट सिस्टम्स और टेक का प्रतिनिधित्व करती हैं.
इस पोर्ट पर 8 शिप टु शोर क्रेन हैं.23 कैंटिलीवर रेल माउंनटेड कैंटी क्रेन्स हैं.कैंटिलीवर रेल माउंनटेड कैंटी क्रेन्स पूरी तरह ऑटोमेटेड हैंशिप टु शोर क्रेन सेमी आटोमेटेड हैं.मुंद्रा पोर्ट में भी इस तरह की एडवांस क्रेन्स नहीं हैं.साउथ एशिया में मोस्ट एडवांन्स्ड कंटेनर हैंडलर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है.
विड़िन्यम,न सिर्फ भारत में ट्रांसशिप रुट को आसान बनाएगा,बल्कि रणनीतिक रूप से स्थित पोर्ट्स को भारत से जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग,जैसे अमेरिका,यूरोप,अफ्रीका और भारतीय उपमहाद्वीप के साथ ट्रांसपोर्टेशन को संभालने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति