उत्तराखंड उपचुनाव रिजल्ट विधानसभा की दोनों ही सीटों पर कांग्रेस को मिली जीत, बीजेपी को झटका

Jul 13, 2024 IDOPRESS

Badrinath And Manglaur upchunav result: बद्रीनाथ और मंगलौर उपचुनाव के रिजल्ट आज आएंगे

नई दिल्ली:

Badrinath And Manglaur upchunav result:उत्तराखंड में 2 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को झटका लगा है. दोनों ही सीटों पर कांग्रेस पार्टी को जीत मिली है.कांग्रेस के उम्मीदवारलखपत सिंह बुटोला नेबद्रीनाथ सीट पर हुए उपचुनाव में 5224 वोटों के अंतर से जीत लिया. दरअसल मार्च में कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद बद्रीनाथ सीट खाली हुई थी. जिसके बाद यहां पर उपचुनाव कराए गए और इस चुनाव में भाजपा की ओर से खड़े हुए राजेंद्र भंडारी को हार का सामना करना पड़ा. वहीं मंगलौर सीट पर भी कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत मिली है. मंगलौर से कांग्रेस केकाजी निजामुद्दीन को जीत मिली है.काजी निजामुद्दीन को 422 मतों से जीत मिली है.

बद्रीनाथ उपचुनाव नतीजे LIVE

उम्मीदवारपार्टीरुझानराजेंद्र भंडारीभाजपापीछेलखपत सिंह बुटोलाकांग्रेस जीतेहिम्मत सिंहसैनिक समाज पार्टीपीछेनवल खालीनिर्दलीयपीछे

बद्रीनाथ में राउंडवार कौन आगे

बद्रीनाथ 15वां राउंड: कांग्रेस आगे


राजेंद्र भंडारी- बीजेपी 22937


लखपत बुटोला- कांग्रेस- 28161


हिम्मत सिंह- सै.स.पार्टी -494

बद्रीनाथ नौवां राउंड: कांग्रेस आगे


राजेंद्र भंडारी- बीजेपी 17657


लखपत बुटोला- कांग्रेस- 14242


हिम्मत सिंह- सै.स.पार्टी -285

बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव,सातवां चरणः लखपत बुटोला 2507 मतों से आगे चल रहे हैं


राजेंद्र भंडारी-बीजेपी -1745


लखपत बुटोला-कांग्रेस-2317


हिम्मत सिंह-सै.स.पार्टी-35


नवल खाली-निर्दलीय-73


नोटा-76


कुल वोट- 4246

बद्रीनाथ पांचवा राउंड: कांग्रेस आगे


राजेंद्र भंडारी- बीजेपी 8805


लखपत बुटोला- कांग्रेस- 7128


हिम्मत सिंह- सै.स.पार्टी -156

बद्रीनाथ उपचुनाव,तीसरा राउंडः कांग्रेस आगे


भाजपा- 4510


कांग्रेस- 5473


तीसरे राउंड में कांग्रेस आगे

बद्रीनाथ उपचुनाव,दूसरा राउंडः कांग्रेस आगे


भाजपा- 3663


कांग्रेस- 4524


कुल बढ़त- 861

बद्रीनाथ,पहला राउंड: कांग्रेस आगे


भाजपा: 1726


कांग्रेस: 1921


हिम्मत सिंह: 38


नवल: 110


नोटा: 59


बढ़त: 195

मंगलौर उपचुनाव रुझान/नतीजे

उम्मीदवारपार्टीरुझानकरतार सिंह भड़ानाभाजपापीछेकाजी निजामुद्दीनकांग्रेसआगेबहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा)उबेदुर रहमानपीछे

बद्रीनाथ में वोटों की गिनती जारी


Photo Credit: सुरेंद्र रावत

मंगलौर में राउंडवार कौन आगे

मंगलौर में वोटों की गिनती जारी


Photo Credit: विनीत

मंगलौर उपचुनाव,10वां राउंडः 4585 वोटों से कांग्रेस आगे

कांग्रेस -31727

भाजपा 31305

बसपा 19559

मंगलौर उपचुनाव,9वां राउंडः 4585 वोटों से कांग्रेस आगे

कांग्रेस -30173

भाजपा 30080

बसपा 18666

मंगलौर उपचुनाव,8वां राउंडः 4585 वोटों से कांग्रेस आगे

कांग्रेस -30173

भाजपा 30080

बसपा 18666

मंगलौर उपचुनाव,8वां राउंडः 4585 वोटों से कांग्रेस आगे


कांग्रेस- 27717


BJP- 25652


BSP- 17117

मंगलौर उपचुनाव,7वां राउंडः 4585 वोटों से कांग्रेस आगे


कांग्रेस- 25635


BJP- 21050


BSP- 16166

मंगलौर उपचुनाव पांचवा राउंडः कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन आगे


कांग्रेस के काजी निजामुद्दीनः 21150 अबतक वोट मिले


बसपा उबेदुर्रहमान: 13765अबतक वोट मिले


भाजपा करतार सिंह भड़ाना: 9486अबतक वोट मिले

मंगलौर उपचुनाव:दूसरा राउंड,कांग्रेस आगे

काजी निजामुद्दीन कांग्रेस-12540अबतक वोट मिले


उबेदुरहमान उर्फ मोंटी बीएसपी-10447 अबतक वोट मिले


करतार सिंह भड़ाना बीजेपी -3793अबतक वोट मिले


कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन आगे

मंगलौर उपचुनाव:दूसरा राउंड,कांग्रेस आगे

काजी निजामुद्दीन कांग्रेस-4377


उबेदुरहमान उर्फ मोंटी बीएसपी-2948


करतार सिंह भड़ाना बीजेपी -925


कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन 1429 वोट से आगे


मंगलौर उपचुनाव पहला राउंडः कांग्रेस आगे


काजी निजामुद्दीन कांग्रेस: 4613


करतार भडाना भाजपा: 454


उबैदुर रहमान मोंटी बसपा: 4442


पहला राउंड: 171 वोट से आगे चल रहे कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन

मुस्लिम और दलित बहुल मंगलौर सीट पर अतीत में बसपा और कांग्रेस का दबदबा रहा है. भाजपा ने मंगलौर मुस्लिम बहुल निर्वाचन क्षेत्र से गुज्जर नेता करतार सिंह भड़ाना को मैदान में उतारा है,जहां से भगवा पार्टी कभी नहीं जीत सकी है. वहीं कांग्रेस ने काजी निजामुद्दीन और बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने उबेदुर रहमान को मैदान में उतारा है.

मंगलौर सीट क्यों हुईखाली?

पिछले साल अक्टूबर में बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के कारण मंगलौर सीट खाली हुई थी. जिसके बाद यहां उपचुनाव कराए गए.

इनपुट्स- सुरेंद्र रावत

मंगलौर से इनपुट्स विनीत

Video : Maharashtra MLC Poll Results: महायुति ने जीता चुनावी रण का सेमीफ़ाइनल,NDA के सभी 9 Candidates जीते

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति