नई दिल्ली:
संसद में सोमवार को एक बार फिर सदन की कार्यवाही शुरु हो चुकी है. इस दौरान अपनी बात रखते हुए मल्लिकार्जुन खरगे और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच द्विवेदी,त्रिवेदी और चतुर्वेदी को लेकर मजेदार चर्चा भी हुई. दरअसल,खरगे अपनी बात रख ही रहे थे कि वो बोल पड़े कि मैं द्विवेदी,त्रिवेदी और चतुर्वेदी में अब भी कन्फ्यूज हो जाता है क्योंकि ये सब मेरे लिए अभी भी नया है. तभी बीच में जगदीप धनखड़ ने कहा कि हम इस पर आधे घंटा बात कर सकते हैं.
इस पर जवाब देते हुए खरगे ने कहा कि नहीं-नहीं वैसे तो मैं जानता हूं कि वो कौन होते हैं. उन्होंने कहा,"जिसने दो वेद पढ़े हैं वो द्विवेदी,जिसने तीन वेद पढ़े हैं वो त्रिवेदी और जिसने चार वेद पढ़े हैं तो चतुर्वेदी होता है" और इस पर सदन में मौजूद सभी लोग हंसने लगे.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति