OpenAI ने एक नया टूल लॉन्च कर दिया है, जो टेक्स्ट से वॉयस जनरेटिव प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म का नाम Voice Engine है, जो महज 15 सेकेंड के किसी की ऑडियो क्लिप की मदद से उसकी आवाज जनरेट कर सकता है. ये AI टूल आपके दिए टेक्स्ट को स्पीकर की भाषा और आवाज में पढ़ सकता है.
इतना ही नहीं आप चाहें तो उस शख्स की आवाज को ही दूसरी भाषा में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी जो भी आप लिखेंगे, ये AI टूल उसे दूसरी भाषा में पढ़ सकता है. कंपनी ने इसके बारे में एक ब्लॉगपोस्ट में जानकारी दी है. OpenAI ने लिखा,'ये छोटे कदम हमारी अप्रोच,सेफगार्ड के बारे में बताते हैं.'
कंपनी का कहना है कि Voice Engine का इस्तेमाल विभिन्न इंडस्ट्री में किया जा सकता है. इससे पहले कंपनी ने अपने वीडियो जनरेटिंग प्लेटफॉर्म Sora का भी ऐलान किया था. इस प्लेटफॉर्म पर आप टेक्स्ट की मदद से तमाम वीडियोज को क्रिएट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Humanoid रोबोट में तकनीक डिप्लॉई करेगा OpenAI, देखें क्या है पूरा प्लान?
हालांकि, ये प्लेटफॉर्म अभी पब्लिक के लिए उपलब्ध नहीं है. कंपनी ने इसका एक्सेस चुनिंदा यूजर्स को ही दिया है. उम्मीद है कि कंपनी Sora को इस साल के अंत तक पब्लिक के लिए भी रिलीज कर सकती है. वहीं Voice Engine की बात करें, तो कंपनी ने इसके भी कुछ सैंपल पोस्ट किए हैं.
इन सैंपल में आप प्रीस्क्रिप्टेड वॉयस ओवर कंटेंट सुन सकते हैं. कंपनी का कहना है कि उन्होंने Voice Engine पर काम करना साल 2022 में ही शुरू कर दिया था. AI का इस सेक्टर में तेजी से विकास हो रहा है, लेकिन ये लोगों के लिए एक बड़ा रिस्क भी बन रहा है. AI वॉयस क्लोनिंग का इस्तेमाल कई गलत कामों में हो रहा है.
यह भी पढ़ें: इंसानों की तरह सोचेगा और फैसले लेगा OpenAI का प्रोजेक्ट Q Star, जानें क्या है AGI?
इसका इस्तेमाल लोगों को ठगने में किया जा रहा है. अमेरिकी सरकार AI वॉयस टेक्नोलॉजी के अवैध इस्तेमाल को रोकने की कोशिश में लगी हुई है. दुनियाभर में कई ऐसे उदाहरण हैं जहां स्कैमर्स ने इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके लोगों के साथ ठगी की है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति